रवीन्द्र कुमार गौतम
टूंडला फिरोजाबाद संदेश महल
आजादी से लेकर अब तक गांव पीपरिया से थाना नगला सिंघी की दूरी तीन किमी कच्चा मार्ग है ग्रामीणों के तमाम प्रयास के बाबजूद भी मार्ग पक्का नहीं बनपाया हैं रेतीला कच्चा व खराब रास्ता की बजह से क्षेत्र वासियों काे थाना नगला सिंघी आने के लिए दस से ग्यारह किमी घूमकर जाना पड़ता है ग्रामीण प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग करते करते थक चुके हैं। किन्तु प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।जिलाधिकारी से मार्ग पक्का कराने की मांग की है
गांव पीपरिया से थाना नगला सिंघी की दूरी महज तीन किमी दूर है यदि क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो कच्चा गड्ढा युक्त रास्ता होने के कारण क्षेत्रवासी 11 किमी की दूरी की तय करके फरियाद लेकर थाना नगला सिंघी पहुँचते हैं व घटना स्थल पर पुलिस को आने में भी वक़्त लगता है तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर निकल चुके होते हैँ वहीं नियामतपुर राजकीय हाई स्कूल में पढ़ने वाली छत्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्कूल आने जाने वाली छात्राओं काे रेतीले रास्ता व वरसात के मौसम में कीचड़ से गुजरना पड़ता हैं।ग्रामीणों ने बताया की पक्की सड़क निर्माण काे लेकर प्रशासन को भी कई बार आवेदन देकर अवगत करा दिया एवं सीएम हेल्पलाइन पर भी समस्या दर्ज कराई , लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हा़े पा रही है। जिससे ग्रामीणों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। क्षेत्रीय विधायक प्रेमपाल धनगर को भी समस्या से अवगत कराया गया है किन्तु उन्होंने भी वन विभाग की जमीन होने का हवाला देकर पल्ला झाड लिया कोई सुनवाई नहीं हो सकी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद से गांव पीपरिया से थाना नगला सिंघी तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की है मांग करने वालों में मूलचंद, भूरी सिंह, चंद्र प्रकाश, रामगोपाल बघेल पूर्व प्रधान, कालीचरन वर्मा, रामदत्त, करन सिंह, हरिओम प्रधान, संतकुमार धाकरे, ब्रजमोहन सिंह, रिंकू धाकरे, चंद्रभान, कल्यान सिंह आदि हैँ l