अधर में लटका बालिकाओं का प्रशिक्षण मिशन निदेशक कौशल विकास से शिकायत

सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
मिली जानकारी के अनुसार बीती जुलाई माह में मानव विकास संस्था राजस्थान द्वारा प्रचार प्रसार किया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के द्वारा छात्राओं को सिलाई कढ़ाई बाल कटिंग कंप्यूटर जैसी शिक्षा दी जाएगी।

जिस बाबत क्षेत्र की सैकड़ो छात्राओं ने ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के सुंधियामऊ में स्थित प्रेम सिंह बाबा की बिल्डिंग में संचालित उक्त संस्थान में दाखिला ले लिया। जो कि संस्थान के केयरटेकर नन्हू रावत की देख रेख में सुव्यवस्थित रूप से चलने लगा। सैकड़ो छात्राएं प्रशिक्षण ले रही थी। इसी दौरान 6 अक्टूबर को मानव विकास संस्थान के अमित चौधरी अपने एक सहायक और सिक्योरिटी गार्ड के पहुंचे और कंप्यूटर सहित कुछ जरूरी सामान लेकर भागने लगे। मौके पर मौजूद शिक्षक और छात्राओं ने इसका विरोध किया जिसके बाद घटना की सूचना वेल्डिंग मलिक केयरटेकर और पुलिस को पुलिस चौकी में हुए मौखिक समझौते के अनुसार अमित चौधरी ने 17 – 18 अक्टूबर को केंद्र पर जाकर दोबारा केंद्र को संचालित करने की बात कही परंतु तब से और अब तक केंद्र पर अब तक कोई संस्थान का व्यक्ति नहीं पहुंचा है जिससे केंद्र बंद पड़ा है और छात्राओं को प्रशिक्षण भी नहीं मिल पा रहा है। उक्त मामले को लेकर दर्जनों छात्राओं ने शुक्रवार को मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राजकीय आई.टी. आई. अलीगंज लखनऊ को पत्र भेजकर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि छात्राओं के साथ खिलवाड़ करने वाले इन गैरजिम्मेदार संस्थान के लोगों पर विभाग कितनी कार्रवाई करता है।