रिपोर्ट
पंकज शाक्य
कुरावली/मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी के थाना कुरावली में भारी मात्रा में अबैध शराब का जखीरा बरामद किया है। जहाँ हर कोई पुलिस की वाहवाही करने को मजबूर है। वही दो आरोपियों समेत मौके से एक बाइक बरामद की गयी है। साथ ही चार आरोपी मौके से फरार हो गए है।थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र का है।जहाँ पर तैनात उपनिरीक्षक ने मय हमराही कर्मचारीगणों के साथ बड़ी कार्यवाही की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छः लोग ग्राम गोकुलपुर थाना कुरावली काली नदी के तट पर अवैध शराब बनाने का काम कर रहे है। जहाँ पर थाना कुरावली की जमुलापुर चौकी इन्चार्ज अजय सिंह मलिक ने माय हमराही कर्मचारीगणों के साथ काली नदी पर दबिश दी। जहाँ पर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही एक बाइक जिसका नंबर यूपी 84 एसी 4541 बराबद की गयी।वही मौके से चार लोग फरार हो गए।वही दो गिरफ्तार लोगों ने पूंछतांछ में अपना नाम आदिल पुत्र महबूब, तमसील पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासीगण क़स्बा व थाना कुरावली जनपद मैनपुरी बताया. वही चार फरार आरोपियों के नाम नितिन पुत्र भारत निवासी क़स्बा व थाना कुरावली जनपद मैनपुरी व दीपू पुत्र श्यामलाल, पिंटू पुत्र रणवीर, राजू पुत्र नेकराम निवासीगण गोकुलपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी बताया. वहीँ आरोपियों के कब्ज़े से तीन सौ ग्राम यूरिया मिश्रित 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी. वही इतना बड़ा शराब का जखीरा बरामद व् आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम का क्षेत्र की जनता वाहवाही कर रही है।