रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
25 वर्षीय युवक अपने खेत में काम करने गया।खेत के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र का है।जहाँ का पच्चीस वर्षीय युवक रमाकांत मिश्रा पुत्र देवेन्द्र मिश्र निवासी चंदरपुर थाना कुर्रा निवासी है।बताया गया है कि युवक समय 12 बजे के करीब अपने घर से काम करने के लिए खेत में जा रहा था। जैसे ही युवक अपने खेत के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्टेज की लाइन के नीचे पहुंचा।वैसे ही युवक को लाइन ने अपने करंट की चपेट में ले लिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास खेतों में काम रहे लोगों ने युवक के परिजनों को सूचना दी। युवक के परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे।रास्ते में ही दम तोड़ दिया।सूचना पर बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।बिजली विभाग की लापरवाही से ना जाने कितने लोगों की जाने जा चुकी है। लेकिन बिजली विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।