रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
पुलिस ने अंतरजनपदीय ई-रिक्शा चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की निशानदेही पर मंथना जंगल में छिपाकर खड़े किए गए तीन ई-रिक्शा और 10 बैटरा बरामद किए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों अपराधियों को जेल रवाना किया है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी विजय ढुल ने बताया कि सदर कोतवाली के एसएसआई शिव प्रकाश पांडेय फोर्स के साथ वांछितों की तलाश में थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं और ई-रिक्शा बेचने की कोशिश में हैं। इस पर एसएसआई ने चौकी इंचार्ज राजापुर रनजीत सिंह के साथ छाउछ चौराहा की घेराबंदी कर सदर कोतवाली के पिपरिया बाईपास निवासी आदर्श उर्फ मुलायम और सीतापुर कोतवाली सदर के मोहल्ला दुर्गापुरवा निवासी अंकित रस्तोगी को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो वह अंतनजनपदीय ई-रिक्शा चोर गिरोह के सदस्य निकले। एसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर मंथना जंगल में झाड़ियों के बीच छुपाकर खड़े किए गए चो ओनरी के तीन ई-रिक्शा और 10 बैटरी बरामद की हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।एसपी ने एसएसआई शिवप्रकाश पांडेय और उनकी टीम को शाबासी देते हुए पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया।