रिपोर्ट
जेपी रावत
संदेश महल समाचार
झांसी छेड़छाड़ से दुखी होकर एक किशोरी ने खुदकुशी करने से पहले जो सुसाइड नोट छोड़ा उसे पढ़कर सभी की आंखें नम हो जाएगी। यह सुसाइड नोट ग्यारहवीं की छात्रा ने अपनी मम्मी-पापा के लिए लिखा है। पहली लाइन में लिखा है कि मम्मी-पापा हमें माफ कर देना हम आत्महत्या कर रहे हैं। हमारी मौत को खाली मत जाने देना। आगे लिखा है कि हमें हर जनम में आप जैसे मम्मी-पापा ही मिलें। अपने नानाजी के लिए लिखा है कि नानाजी अपनी नातिन को भूल मत जाना। हम चाहते थे कि पुलिस अफसर बनकर पापा का सिर गर्व से ऊंचा करें। हम नहीं चाहते थे कि हमारे बाप-दादा का सिर झुके। हम अपने पापा की ही तरह बात को सहन नहीं करते हैं। हम इज्जत पर कोई सवाल नहीं आने देंगे। अंतिम लाइन में लिखा है कि पापा हमारी मौत का बदला जरूर लेना।