मजिस्ट्रेट के स्टेनो ने लगाई फांसी

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 9 में कार्यरत स्टेनो ने रविवार की सायं को आत्महत्या कर ली। स्टेनो को नौकरी ज्वाइन करते हुए अभी सिर्फ करीब एक वर्ष ही हुआ था। वह सिविल लाइंस में किराए पर रह रहे थे। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाजनपद कौशांबी के मूल निवासी हाल निवासी मकान नंबर 10 सिविल लाइंस थाना सदर बाजार में रह रहे शिव कुमार पुत्र की करीब एक वर्ष पूर्व स्टेनो पद पर नौकरी लगी थी। उन्होंने करीब एक वर्ष पूर्व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 9 में स्टेनो पद पर ज्वाइन किया था। रविवार देर शाम उन्होंने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर प.हुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सदर बाजार से जानकारी करने के लिए फोन किया गया लेकिन उनका फोन अटेंड नहीं हो सका।