syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

मैनपुरी में बुखार से बिगड़ते हालातों की शासन तक पहुंची गूंज

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी जिले में बुखार से बिगड़ते हालातों की गूंज अब शासन तक पहुंच गई है।आधा सैकड़ा से ज्यादा मौत के बाद लखनऊ से डेंगू विभाग की विशेष टीम को मैनपुरी भेजा गया चार सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया टीम ने घर घर जाकर पड़ताल की है।
संयुक्त निदेशक डेंगू विभाग लखनऊ डा. विकास सिघल के नेतृत्व में एपिडेमियोलाजिस्ट डा. भानु शुक्ला कीट विशेषज्ञ डा. सुदेश कुमार और मलेरिया निरीक्षक शमीमुल्ला खां लखनऊ से मैनपुरी पहुंचे विशेषज्ञों ने सीएमओ डा. एके पांडेय एसीएमओ डा. राजीव राय एपिडेमियोलाजिस्ट डा. अनिल यादव और जिला मलेरिया अधिकारी एसएन सिंह को साथ लेकर जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया जानकारी करने पर पता चला कि अभी तक वार्ड में डेंगू का एक भी मरीज भर्ती ही नहीं किया गया इस पर उन्होंने जवाब तलब किया है अस्पताल के इंतजामों पर भी नाराजगी जताई है टीम ने बाद में नगला पजाबा में पहुंचकर यहां अलग अलग होकर 150 से ज्यादा घरों में पूछताछ और जांच की कई घरों में बर्तनों और टायरों में पानी भरा मिला

दोबारा सर्वे कर दवा छिड़काव के निर्देश

अधिकारियों ने नगला पजाबा और दूसरे जलभराव वाले क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा नालियों और दूसरे स्थानों पर जला हुआ मोबिल आयल डालने को भी कहा है

अस्पताल में खुलेगी लैब प्रस्ताव तैयार

जेडी ने बताया कि बुखार के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ रही है लेकिन जांच की सुविधा बेहतर नहीं है इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव तैयार करा उसे शासन को भेजने के लिए कहा है

सीडीओ ने तैयार किया माइक्रो प्लान

सीडीओ ईशा प्रिया ने बीमारियों से निपटने के लिए एक माइक्रोप्लान तैयार किया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका नगर पंचायतों के साथ जिला पंचायत राज विभाग की टीम को भी शामिल किया गया है ये टीमें स्वच्छता अभियान को लेकर पूरे नवंबर फील्ड पर काम करेंगी।