अजय कुमार
सिद्धार्थनगर संदेश महल
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में जनपद को पांच जोन और 12 सेक्टर मेें बांटा गया है। जोन और सेक्टर के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पांच सचल दस्ता परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके नलकविहीन परीक्षा संपन्न कराएंगे।यूपी बार्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी से होगी। परीक्षा निष्पक्ष और नकलविहीन संपन्न कराए जाने के लिए शासन की ओर से कई नियम लागू किया गया है। परीक्षा केंद्रों को वायस रिकार्डिंग युक्त सीसी कैमरे से लैश किया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर 114 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक की तैनात की गई है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए जिले के 114 परीक्षा केंद्रों को पांच जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। जोन और और सेक्टर मजिस्टे्रट तैनात रहेंगे। इसके अलावा तहसील स्तर पर काम करने के लिए पांच सचल दस्ता गठित किया गया है। रात्रि में निगरानी के लिए पांच अलग टीमें गठित की गई हैं जो रात्रि में निकलेगी और विद्यालय पर कोई हरकत दिखेगा तो जांच करकेे कार्रवाई करेगी। बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 63320 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बताया कि बोर्ड को नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराया जाएगा।