धौरहरा के बीट मटेरा महादेव में प्रतिबंधित पेड़ों की हुई कटान जिम्मेदार मौन

सचिन शुक्ला
लखीमपुर-खीरी।पर्यावरण की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले हरे भरे पेड़ पौधे तमाम कवायदों के बाद भी दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं। कारण पुलिस व वन विभाग का गठजोड़ हावी है।विभागीय उदासीनता का परिणाम है। हरे पेड़ों की बेखौफ कटाई की जा रही है। जितने पेड़ कट रहे उसकी तुलना में पौधारोपण व पेड़ों का संरक्षण नहीं हो रहा। उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों का बजट देकर हरे पेड़ों को लगाने और संरक्षित करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं वहीं जनपद खीरी में प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। ऐसा मामला ब्लॉक धौरहरा बीट मटेरा पंचायत महादेव का है 15 पेड़ों का परमिट था लेकिन आम के 18 पेड ठेकेदार द्वारा काट लिये गए हैं। इस संबंध में रेंजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर पेड़ अतिरिक्त काटे गये हैं तो कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह है कि वन विभाग के द्वारा इन ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं।