रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी बाराबंकी संदेश महल
लोधेश्वर महादेवा में चल रहे फाल्गुनी मेला में कवारियों का आना जारी है। जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में श्री गोरखनाथ सेवा समिति लोधेश्वर महादेवा द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी अभरण तालाब के पश्चिम बाग में विशाल भंडारा चल रहे है। उन्नाव जनपद के मल्हौली ग्राम से आए महंत एवं प्रबंधक कमलेश जी अपने सहयोगी रिंकू, रवि, अमित ,दर्शन सहित कई दर्जन शिव भक्तों द्वारा इस मेले में भव्य भंडारा चल रहे हैं। यह लोग काफी दिनों से भगवान शिव की नगरी लोधेश्वर महादेवा में बिठूर से पवित्र गंगा जल लेकर पैदल आकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद यहां पर भंडारे का आयोजन करते हैं। जो कई दिनों तक चलता है ।इनके साथ बच्चे व महिलाएं भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने को धन्य मानते हैं। त्रिशूल धारी महंत कमलेश ने बताया कि हम लोग बिठूर से गंगाजल लेकर पैदल चलकर शिव की नगरी लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर सर्वप्रथम शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। भगवान शिव जी हम सभी लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। उनकी ही कृपा से हम लोग यहां पर आकर भंडारा करते हैं और शिव जी को भोग लगाकर सभी लोगों को उनका प्रसाद वितरण करते हैं। फागुनी मेले की व्यवस्था सुचार रूप से चलाने के लिए शासन प्रशासन सक्रिय है। इस बार मेला क्षेत्र को 4 जोन, 9 सेक्टर मैं बांटा गया है ।इस बार सुरक्षा की दृष्टि से मेले में एसटीएस कमांडो, पांच क्षेत्राधिकार, 15 इंस्पेक्टर, 8 थाना अध्यक्ष, दो कंपनी पीएसी, एक प्लाटून बाढ़ राहत पीएससी, 110 दरोगा, चार महिला दरोगा, 440 कांस्टेबल, 150 महिला आरक्षी, 90 होमगार्ड, 5 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 40 ट्रैफिक सिपाही, दमकल और घुड़सवार भी लगाए गए हैं। जिले से लेकर तहसील स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं। मोहनिया तालाब से लेकर मेला क्षेत्र तक सभी स्थानों पर पुलिस बल लगा हुआ है। प्रकाश और पेयजल हेतु भी व्यवस्था की गई है। जिससे मेले में आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।