परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया-राजस्थान

राजस्थान संदेश महल परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। परशुराम जयंती के अवसर राजस्थान में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। भगवान परशुराम को विष्णु का छठा अवतार माना जाता है। इस अवसर पर मंदिरों में प्राकट्य महोत्सव भी होंगे। हनुमानगढ़, करौली, कोटपूतली, बाड़मेर सहित कई स्थानों पर शोभायात्रा और वाहन रैली निकाली जा रही हैं। वहीं परशुराम मंदिरों में अभिषेक किया जा रहा है। भरतपुर के बिहारी जी मंदिर में विशेष श्रंगार किया गया है। नदबई में आज शोभायात्रा निकाली जाएगी। अक्षय तृतीया पर अबूझ सावा होने के कारण बड़ी संख्या मांगलिक आयोजन और सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे। इस अवसर पर संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। ऐसे आयोजनों में भाग लेने वाले हलवाईयों, पंडितों और अन्य कार्मिकों को चेतावनी भी दी जा रही है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष भी बनाए गये हैं। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बाल विवाह की सूचना देने और इसकी रोकथाम के लिए पाबंद किया गया है। सांचौर जिले के किसान अक्षय तृतीया के अवसर पर खाद्यानों की पूजा कर अच्छी बारिश की कामना कर रहे हैं। बीकानेर में आखातीज के अवसर पर पतंगबाजी महोत्सव मनाया जा रहा है। तेज गर्मी के बावजूद लोग पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं।