पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन

जेपी रावत
पीलीभीत संदेश महल समाचार
महिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को उजागर करने वाले पत्रकार सुमित सक्सेना पर दर्ज फर्जी मुकदमे को निरस्त करने के लिए आज जिले भर के पत्रकारों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनको ज्ञापन साैंपा। इसमें पत्रकार पर दर्ज हुए फर्जी केस को तुरंत निरस्त करने की मांग की गई है। महिला अस्पताल में पिछले 22 वर्षों से तैनात डाक्टर राजेश कुमार को हटाने की मांग भी की गई है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष केशव अग्रवाल की अगुआई में पत्रकार नकटादाना चौराहा पर एकत्र हुए और वहां से कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी के न मिलने पर पत्रकार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को ज्ञापन साैपकर पत्रकार सुमित सक्सेना पर सीएमएस डॉक्टर राजेश कुमार द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने का दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा तत्काल निरस्त कराने की मांग की गई। पत्रकारों ने कहा कि महिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को उजागर करने पर ही पत्रकार सुमित सक्सेना को फर्जी केस में फसाया गया है। इसके सबूत भी नहीं हैं। पत्रकार लेवर रूम में घुसा ही नहीं और ना उसका वहां घुसते समय का वीडियो ही है। ऐसे में फर्जी मुकदमा निरस्त किया जाना चाहिए। पत्रकार निर्मलकांत शुक्ला ने जनपद के सभी कार्यालयों में प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने व इसके बोर्ड लगवाने की मांग भी उठाई। कई पत्रकारों ने 22 वर्षों से पीलीभीत में जमे सीएमएस डॉक्टर राजेश कुमार को हटाने की मांग की। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक में पत्रकारोंं को आश्वासन दिया कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और साक्षय के आधार पर मुकदमे की विवेचना कराई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष केशव अग्रवाल, संदीप सिंह, निर्मलकांत शुक्ला, तारिक कुरैशी, सौरभ पांडे सतीश मिश्र, हरपाल सिंह, सतेंद्र गंगवार, वैभव शुक्ला, प्रियांशु सक्सेना, मुनिराज सिंह, अरशद हसन खां, धर्मेंद्र चौहान, अदनान खान, सौरभ दीक्षित, रितेश वाजपेई, विक्रांत शर्मा, गिरजा शंकर त्रिवेदी, डाक्टर नीलेश कटियार, राजेश गुप्ता, अमित अल्प, करन सिंह चौहान, प्रांजल गुप्ता, कुलदीप कल्प, सैय्यद जुल्फिकार अली, जावेद शेख सहित काफी पत्रकार मौजूद रहे।