शामली संदेश महल
गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद केंद्रों की समीक्षा बैठक में डीएम कडे तेवर में दिखे। कम खरीद से नाराज डीएम ने केंद्र प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं कम खरीद वाले केंद्र प्रभारियों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। जिले में चार लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य है, जबकि महज क्रय केंद्रों पर 1607 किसानों से 4357.50 मीट्रिक टन खरीद ही की गई हैं। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद में गेहूं क्रय केंद्रों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी से गेहूं खरीद के संबंध में जानकारी हासिल की। इसमें जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रभा शर्मा ने अवगत कराया कि जनपद में अब तक 1607 किसानों से 4357.50 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद करने वाले केंद्र प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए खरीद में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को 2021-22 की तुलना में जिन क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद कम हुई है, उनका अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्यवाही के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए की रविवार को क्रय केन्द्र खोलने के निर्देश है यदि निरीक्षण में कोई क्रय केन्द्र बंद पाया जाता है तो उस पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने हरियाणा बार्डर के पास के क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि जिले से बाहर गेहूं लेकर जाने वाले किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं विक्रय के लिए प्रोत्साहित करते हुए खरीद करें। बैठक में जिलाधिकारी ने गेहूं के अवैध संरक्षण को रोकने के लिए गठित टीम को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।