बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित शारंग प्लासटेइंज नाम के ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि प्लांट का टीन शेड उड़ गया और उसमें काम कर रहे एक मजदूर लालजी यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस ऑक्सीजन प्लांट पर ऑक्सीजन सिलिंडर की रिफिलिंग होती है और रोज की तरह आज भी काम चल रहा था। इस दौरान प्लांट में अचानक तेज विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के लोग दहल गए। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा मलबा तीन-चार सौ मीटर की दूरी तक बिखरा था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन रिफलिंग सेंटर पर एक ऑक्सीजन सिलेंडर में अज्ञात कारणों से ब्लास्ट हुआ है। हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है। जबकि एक मजदूर घायल है। हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच चल रही है।