प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो

वाराणसी संदेश महल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की लंका स्थित मदन मोहन मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात अपना रोड शो प्रारंभ कर दिया है। रोड शो वाले मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ से लोग मोदी-मोदी के जयकारे लगा रहे हैं। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों अभिवादन किया। पीएम का रोड शो देखने के लिए रास्ते में छतों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रहा है। बड़ी तादात में लोग सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े हुए हैं। पीएम मोदी सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। वहीं डमरू वादन व शहनाई वादन व शंखनाद से सैकड़ों प्वॉइंट पर पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाए भगवा साड़ी में हाथ में भाजपा का ध्वज लिए जयकारा लगाते हुए रोड शो में चल रही हैं। वहीं रास्ते में विभिन्न स्थानों पर शंखनाद के साथ पीएम के रोड शो का स्वागत किया जा रहा है। हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विभिन्न प्रांतों के परिधानों की झलक दिख रही है। मार्ग में वेदमंत्रों के साथ दक्षिण भारत के शहनाई के रूप में शुमार नादश सरम तो बंगाली समाज की धुनकी और ढाक वाद्ययंत्र भी गूंज रहा है। डांडिया और गरबा की भी झलक दिख रही है।