रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर इलैक्ट्रिक दुकानदारों तथा बीमार संदिग्ध 81 लोगों की सैंपलिंग की गईं।
चिकित्सा अधीक्षक डा0 मुनीन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में डा0 जगतबंधु स्वास्थ्यकर्मी सत्यजीत,किशनपाल, दिलीप कुमार,दीप सिंह आदि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कैंप लगाकर नगर दुकानदार तथा बीमार संदिग्ध 45 लोगों की एंटिजन तथा 36 लोंगो की आरटीपीसीआर सैंपलिंग की।