संदेश महल
हरगांव(सीतापुर)थाना क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर निवासी समीर अहमद (22) वर्ष पुत्र कमालुद्दीन कस्बे के मोहल्ला रामपुर बरौरा में स्थित आरजू खान की विल्डिंग मटेरियल के कारखाने पर विल्डिंग का कार्य करते थे रविवार दिन में वह विल्डिंग कर रहे थे तभी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। वर्कशॉप में कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने करंट लगते हुए देखा और किसी तरह छुड़ाकर आनन फानन सीएचसी लेकर गये जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीएचसी के चिकित्सक के मेमो पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाना चाह रही थी परंतु मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने के इच्छुक नहीं थे इसलिए लिखित में पुलिस को देकर शव का पीएम नहीं करवाया।