बड्डूपुर में ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में खींझना मल्लावां गांव में चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात जब चोर चोरी करने के इरादे से गांव में घुसे,तो सजग ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ कर पीट दिया।गांव में चोरी की घटनाओं की लगातार बढ़ती संख्या से ग्रामीणों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद उठाने का फैसला किया है। रात को चोरों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर ग्रामीण सजग हो गए। एक चोर को पकड़ लिया। इसके बाद, ग्रामीणों ने चोर के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की।
पुलिस चोर को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ इस पूरे घटनाक्रम को ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। चोर से पूछताछ जारी है। गांव में चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीण और पुलिस दोनों ही सतर्क हैं। पुलिस की जांच के बाद ही परे घटनाक्रम का स्पष्ट विवरण सामने आएगा।