वाहन की टक्कर से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी में आज अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला रामसनेही घाट कोतवाली इलाके के धुनौली गांव निवासी राम भोला पुत्र राम सजीवन किसी काम से मोहम्मद पर जा रहा था। इसी बीच अयोध्या की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची है। और घायल राम भोला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

00:23