हिमांशु यादव
ग्रेटर नोएडा संदेश महल समाचार
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने की घटना बताते चले की सिपाही ने खुदको सरकारी असलहे से गोली मारकर की आत्महत्या सिपाही अंकुर राठी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत पारिवारिक क्लेश के चलते आत्महत्या की आशंका बताई जा रही है। पत्नी ने ही पुलिस को दी सूचना नोएडा पुलिस के अनुसार, घटना के बाद कांस्टेबल की पत्नी ने तुरंत थाना प्रभारी को वीडियो कॉल के दौरान हुए झगड़े और गोली चलने की सूचना दी. थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने अंकुर को जीप में बेहद घायल अवस्था में पाया. जिसके बाद उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कांस्टेबल अंकुर राठी पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव में था. घटना की रात वह थाना प्रभारी की जीप में तेल डलवाने के लिए अकेले ग्राम मोहम्मदपुर गए थे. इस दौरान उनकी पत्नी का वीडियो कॉल आया, जिस पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़े के बाद अंकुर ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. पुलिस जांच में अब तक यह सामने आया है कि अंकुर की पारिवारिक समस्याएं काफी बढ़ गई थीं, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। हालांकि, पुलिस अभी भी इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।