खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में दीपावली पर खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही से घिरोर में मिठाई विक्रेताओं ने नहीं किया नियमों का पालन मिठाई के साथ ही डिब्बा भी तौला डिब्बे पर मिठाई निर्माण की तारीख भी अंकित नहीं की जा रही है। विभाग द्वारा कोई भी अभियान नहीं चलाया गया है। साथ ही मिठाई के साथ डिब्बे की भी तौल की जा रही है। लोगों का कहना है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की उदासीनता के चलते दिवाली पर लोगों के साथ धोखा किया गया है। मिठाइयों की खपत बढ़ने पर मिलावट भी की गई। दुकानदारों ने पहले से ही मिठाइयों का स्टॉक कर लिया था। बिना निर्माण तिथि प्रदर्शित किए ही दिवाली पर मिठाइयां खपा दी गईं। लोगों का कहना है कि नियमानुसार डिब्बे पर खुली मिठाइयों की निर्माण तिथि और प्रयोग की तिथि का टैग लगाना जरूरी है। लेकिन दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। रंगीन मिठाइयों की बिक्री भी जमकर की जा रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल पाठक का कहना है कि विभाग की टीम घिरोर गई थी। दो दुकानों से नमूने लिए गए थे। एक बार फिर विभाग की टीम घिरोर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।