बाराबंकी में मदरसों की जांच करेगी यूपी एटी एस संचालकों में मचा हड़कंप

बाराबंकी संदेश महल
जनपद बाराबंकी में संचालित 169 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच अब यूपी एटीएस को सौंपी गई है। सरकार द्वारा निर्देश जारी होने के बाद जिले के मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब हो कि बाराबंकी जिले में कुल 320 मदरसे संचालित है।जिनमे 22 मदरसे अनुदानित हैं। इसके अलावा 169 मदरसे ऐसे हैं, जिनकी मान्यता नहीं हैं।एटीएस की फील्ड यूनिट इन मदरसों की फंडिंग एवं इनके आय के सभी श्रोतो की जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजेगी। जांच का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि मदरसों के संचालन में पारदर्शिता हो और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके, जिससे राज्य की सुरक्षा और स्थिरता को कोई खतरा न हो। शासन के निर्देश पर जिला स्तर पर गठित कमेटी ने गैर मान्यता संचालित मदरसों का सत्यापन कर रिपोर्ट शासन को भेज चुकी है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाराबंकी जिले के सभी मदरसो के सर्वे करने के निर्देश दिए गए थे।शासन से निर्देश मिलते ही अधिकारी मदरसों में जाकर सर्वे करने लगे। जहां मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसो में जाकर अधिकारियों ने सर्वे किया और यह पता लगाने की कोशिश की कि जिले में कितने मदरसे गैर मान्यता प्राप्त संचालित हैं।वहीं, जिले में सर्वे के बाद आई रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि कुल 320 मदरसो का सर्वे किया गया था, जिसमें 169 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाये गए।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दू द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर करीब डेढ़ साल पहले जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा जिले मे संचालित सभी मदरसों की जांच की गई थी, जिसमे 169 मदरसे जिले मे गैर मान्यता के संचालित मिले इन सभी मदरसों को चिन्हित करते हुए सभी साक्ष्य और संकलन एकत्रित कर शासन को भेजा गया था।इस सम्बन्ध मे उच्चस्तर पर निर्णय लिया गया कि इन सभी गैर मान्यता संचालित मदरसों की जांच अब यूपी एटीएस करेगी. जांच में जो भी निष्कर्ष निकल कर समने आएंगे।उसके अनुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी।