जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा करहल के मतदान बूूथों के स्थलीय निरीक्षण किया

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ विधान सभा क्षेत्र करहल के प्राथमिक विद्यालय विधूना, नगला रामसिंह में स्थित बूूथों के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं का आव्हान करते हुये कहा कि आगामी 20 नवम्बर को उप निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी करें, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें यदि किसी के द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने, मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित करने, किसी व्यक्ति विशेष को मत देने का दबाव बनाने की कोशिश करने, धन का प्रलोभन देकर वोट डालने का प्रयास कराया जाये तो इसकी सूचना तत्काल दें, किसी भी मतदाता को बूथ पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, प्रत्येक बूथ पर मूल-भूत सुविधाएं यथा पीने हेतु स्वच्छ पानी, शौचालय, रैम्प, प्रकाश व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गये हैं, प्रत्येक बूथ पर शांति व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात रहेेगा।
श्री सिंह ने प्राथमिक विद्यालय नगला रामसिंह घिरोर में स्थापित मतदान केन्द्र पर उपलब्ध मूल-भूत सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुये पाया कि विद्यालय में 720 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, बूथ पर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। उन्होने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 46 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 15 छात्र उपस्थित मिले, विद्यालय से शिक्षामित्र रेनू यादव अनुपस्थित मिलीं जबकि शिक्षामित्र राघवेन्द्र सिंह समय से पूर्व ही विद्यालय से जा चुके थे, जिस पर उन्होने अनुपस्थित शिक्षामित्र एवं समय से पूर्व विद्यालय से जाने वाले शिक्षामित्र के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा-1 में 08 के सापेक्ष 02, कक्षा-2 में 04 के सापेक्ष 01, कक्षा-3 में 09 के सापेक्ष 03, कक्षा-4 में 14 के सापेक्ष 04, कक्षा-5 में 11 के सापेक्ष 05 छात्र विद्यालय में उपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय विधूना घिरोर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 29 छात्रों के सापेक्ष मात्र 13 छात्र उपस्थित मिले, जिन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए 01 हेडमास्टर, 02 सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक तैनात है, निरीक्षण के दौरान कक्षा-1 में पंजीकृत 07 छात्रों के सापेक्ष 06, कक्षा-2 में पंजीकृत 03 छात्रों के सापेक्ष 02, कक्षा-3 में पंजीकृत 05 छात्रों के सापेक्ष 01 छात्र, कक्षा-4 में पंजीकृत 09 छात्रों के सापेक्ष 03, कक्षा-5 में पंजीकृत 06 छात्रों के सापेक्ष 02 छात्र उपस्थित पाये गये, विद्यालय में उपस्थित छात्रों में से सिर्फ जान्हवी ही गणित के सवाल हल कर सकी बाकी बच्चों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं मिला, विद्यालय मे पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति भी ठीक नहीं थी, जिस पर उन्होने प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुये कहा कि विद्यालय में शैक्षिक स्तर में सुधार लायें, छात्रों के संग शिक्षक मेहनत करें उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संस्कारवान बनायें, लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें। निरीक्षण किए गए दोेनों विद्यालयों में मीनू के सापेक्ष आज मध्यान्ह भोजन में छात्रों को तेहरी एवं दूध उपलब्ध कराया गया।