विद्युत लाइन में पाइप छूने से एक बच्चा हुआ गंभीर घायल इलाज को ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र ग्राम गोधना में टेंट का सामान एक घर के बाहर पड़ा हुआ था वहीं पर ग्राम गोधना निवासी दिलीप सिंह का पुत्र आरव उम्र लगभग 12 वर्ष घर के बाहर खेल रहा था खेलते समय आरव ने टेंट के लिए पड़े हुए पाइप को उठा लिया और सीधा कर दिया ऊपर से विद्युत लाइन निकली हुई थी जो नीचे झूल रही थी पाइप उठा रहे लड़कों ने विद्युत लाइन को नहीं देख पाया और लोहे का पाइप खड़ा कर दिया जो विद्युत लाइन से छू गया जिससे आरव के जोरदार करंट लग गया और आरव अचैत होकर गिर पड़ा आराव के करंट लगते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई आनन फानन में परिजन आरव को इलाज के लिए फिरोजाबाद अस्पताल ट्रामा सेंटर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में आरव की मृत्यु हो गई आरव की मृत्यु होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है गांव वालों ने बताया कि इस मैं सबसे ज्यादा लापरवाही विधुत विभाग की जो कि विधुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी इन पोलों पर लगे बिजली के तारों पर ध्यान नहीं देते हैं कस्बा घिरोर में कई पोल तो बिल्कुल जर्जर हालत में खड़े हुए हैं बिजली विभाग की लापरवाही से एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी।