पति-पत्नी झगडे में बिछड़े बच्चे मां से पुलिस ने दंपतियों में सुलह करा कर भेजा घर

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना भोगाव में महिला सशक्तिकरण एवं मिशन जागृति के तहत उप निरीक्षक मोनिका चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा सुलह प्रक्रिया की अच्छी सफलता मिली बीते दिन कस्बा कोतवाली भोगांव के निकट पूजा पत्नी दुर्गेश कुमार निवासी ग्राम रूई थाना भोगांव जिला मैनपुरी अपने पति उपरोक्त से लड झगड़कर बिना बताए अपनी बहन के घर चली गई इसके पश्चात दुर्गेश उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया गया जब दुर्गेश उपरोक्त अपनी पत्नी को तलाश करने में नाकाम रहा तब दुर्गेश कुमार पुत्र शंकर लाल द्वारा थाना भोगांव पर अपनी पत्नी की तलाश हेतु गुमशुदगी लिखाई गई जब गुमशुदा महिला पूजा उपरोक्त को जानकारी प्राप्त हुई की उसके पति द्वारा थाना भोगांव पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है तो पूजा उपरोक्त क्षेत्र की बीट महिला आरक्षी संध्या तोमर से थाने पर आकर संपर्क की उसने थाने में आकर पूरा सामला बताया साथ ही साथ उसने बताया कि ससुराल पक्ष काफी परेशान करते हैं तब महिला आरक्षी संध्या तोमर द्वारा उसके पति को बुलाया गया और उनके प्रभारी जान को समझाया गया साथ ही साथ संध्या तो हमने बताया कि यदि इसके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार तुम ससुराल पक्ष के लोग होंगे संध्या तोमर की सूझबूझ से दो बच्चों को उनकी पिछड़े मां दोबारा मिल सकी इस कर से महिला और प्रभारी जान बहुत खुश हुए और पुलिस प्रशासन की सराहना की इस दौरान जांचकर्ता उपनिरीक्षक बलवीर सिंह उपनिरीक्षक मोनिका चौधरी महिला आरक्षी संध्या तोमर हेड कांस्टेबल सत्यवती मौजूद रही।