कोसमा पूर्व चौकी प्रभारी की विदाई व नवागत प्रभारी का किया गया स्वागत

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना घिरोर क्षेत्र में कोसमा चौकी प्रभारी रामविलास के स्थानांतरण होने पर उनके विदाई कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता एवं संवेदना फाउंडेशन के संस्थापक इं. धर्मवीर सिंह राही ने उपनिरीक्षक रामविलास स्थानांतरण होने पर उनको फूलमाला एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित कर विदाई दी गई धर्मवीर राही ने चौकी प्रभारी रामविलास के कार्यो की सराहना कर कहा कि आपका कार्यकाल क्षेत्र में निर्विवाद रहा वहीं नवागत चौकी प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह कोसमा चौकी प्रभारी बनाए जाने पर उनका स्वागत कर बधाई दी इस अवसर पर शिवकुमार शर्मा,ओमप्रकाश उपनिरीक्षक, पुष्पेंद्र सिंह, रोहित कुमार, गुरुवेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।