हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके ससुर के पास लाइसेंसी वंन्दूक थी। जिसे ससुर की मौत के बाद उसके जेठ बिना हम लोगों की सहमति के अपने पुत्र के नाम करना चाहते हैं। जब विरोध किया तो उनने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासिनी संतोषी पत्नी कप्तान सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे ससुर प्रेमवीर सिंह के नाम एक बंन्दूक का लाइसेंस है। मेरे ससुर के निधन के बाद हमारे जेठ वीरेन्द्र सिंह उस बन्दूक का लाइसेंस अपने पुत्र करन के नाम बिना हम लोगों की सहमति के करना चाहते हैं। जब मैंने इसका विरोध किया तो मंगलवार की सुवह मेरे जेठ ने मुझे व मेरे पति को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।