रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
थाना भोंगांव में आज झंडा दिवस मनाया गया तथा क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह ने पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया व बढते हुए COVID-19 के प्रकोप से सुरक्षित रहने व इससे बचाव के निर्देश दिए । और कहा कहीं भी जाएं मास्क लगाएं यही हम सब का नारा है कोरोना को भगाना है इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।