मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट पंकज शाक्य के साथ
वाह रे जमाना आए दिन प्रेमिका को प्रेमी के साथ फरार हो जाने की घटनाएं समाचार पत्रों की सुर्खियां बनती है। जिसमें परिजनों के द्वारा पुलिस से शिकायत करने के मामले सामने आते रहते हैं। किंतु मां का प्यार इतना परवान चढ़ा कि मां के अवैध संबंधों की शिकायत बेटी करने थाने पहुंच गयी। चौंकिए मत यह किसी फिल्म की स्टोरी नहीं है।यह वह हकीकत है।जिसे एक बेटी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मां के अवैध प्रेम संबंधों में रुकावट बनने पर मारपीट की प्रतारणा की दास्तां लिख कुछ जुबानी कह सुनाई।
बताते चलें कि मामला थाना कुरावली क्षेत्र के मोहल्ला सुजरई निवासी एक किशोरी ने थाने में शिकायत करते हुये बताया कि उसकी माँ उसके साथ आए दिन मारपीट करती है। क्योंकि वह मां के अवैध संबंधों में रुकावट बन रही है। मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावली के मोहल्ला सुजरई का है। सुजराई निवासी सेजल पुत्री स्वर्गीय बबली ने बताया कि उसकी माँ का मोहल्ले में किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसका वह विरोध करती है तो उसकी माँ उसके साथ मारपीट करती है। बबली ने पुलिस को अपनी आप बीती बताकर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।