विधायक ने दी पीड़ित परिवार आर्थिक सहायता

लखीमपुर-खीरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट उमेश बंसल के साथ

ब्लॉक क्षेत्र बांकेगंज के ग्राम भरीगमां में एक बैल कुएं में गिर गया था जिसको बचाने के लिए तीन सगे भाई कुएं में उतर गए थे कुए के अंदर जहरीली गैस के रिसाव के चलते बेहोश हो गए थे जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज में भर्ती कराया गया यहां पर इलाज के दौरान एक भाई अनूप कुमार यादव की मौत हो गई थी घटना की सूचना जब पलिया विधानसभा के विधायक रोमी साहनी को मिली तो विधायक मृतक अनूप के घर पहुंच कर अनूप यादव की पत्नी रीता देवी को आर्थिक तौर पर पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।