रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
रंगजी पुलिस चैकी क्षेत्र अंतर्गत बंशीवट स्थित मलूकपीठ सेवा संस्थान से दान राशि से भरा एक ट्राॅली बैग चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में आश्रम के एक संत द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।संत गोपेशकृष्ण दास द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार मलूक पीठाधीश्वर महंत राजेन्द्र दास महाराज जयपुर से भागवत कथा करके मंगलवार रात्रि को आश्रम वापस लौटे थे।जहां गाड़ी में से सामान उतरवाकर आश्रम के अंदर रखवाया जा रहा था। इसी दौरान बाहर रखा एक ट्राॅली बैग चोरी हो गया। जिसमें आश्रम को गोसेवा के लिए मिली दान राशि रखी हुई थी। वहीं सूत्रों की मानें तो बैग में लाखों रुपए रखे हुए थे, जो कथा के दौरान गोसेवा के लिए दान में मिले थे।