रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
प्रसिद्ध कथावाचक देवी चित्रलेखा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गौ सेवा धाम हाँस्पीटल में सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। हर वर्ष की भाँति इस बार भी 13 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व संकीर्तन महोत्सव के विश्राम दिवस में देवी के अनुयायिओं के द्वारा 19 जनवरी को उनके जन्मदिवस को विश्व संकीर्तन दिवस के रूप में ही मनाया जायेगा।
भागवत कथा के द्वितीय दिवस में देवी ने कथा के महादत्मय का वर्णन किया। गौमाता की उपस्थिति,श्रीराधेकृष्ण का संकीर्तन,भावभिवोर श्रद्धालुगण से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
वहीं गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में आज मकर सक्रांति के पावन अवसर पर बाहर से आए हुए श्रद्धालु भक्त जनों ने कथा के मध्य में गौ भंडारे का भव्य आयोजन किया जिसमें यहां भर्ती बीमार गोवंश को गुड़ की ऑटी, मीठा दलिया, हरा चारा, गुड़ और तिल की गजक, रोटी व अन्य पौष्टिक व्यंजन गौ माता को खिलाएं
साथ ही भक्तों ने इस भीषण सर्दी में बीमार गोवंश को गर्म कंबल रजाई भी गौ माता को भेंट की।
गौसेवा धाम हाँस्पीटल देवी के सानिध्य में विगत लगभग 10 वर्षों से असहाय, दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गौवंश की निःशुल्क सेवा में पूर्णतः समर्पित संस्थान है।