लखीमपुर खीरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट उमेश बंसल के साथ
डॉन बॉस्को स्कूल के निकट लगे नलकूप के कमरे के अंदर पंप ऑपरेटर का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी प्रदीप श्रीवास्तव (32) नगरपालिका में पंप ऑपरेटर है। मंगलवार की रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक की ड्यूटी वह डॉन बॉस्को स्कूल के पास स्थित पंप पर कर रहा था। सुबह जब दूसरा पंप ऑपरेटर पहुंचा तो देखा कि पंप का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका होने पर आसपास के लोगों को सूचना दी। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। तमाम प्रयासों के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो शव जमीन पर पड़ा था। शव मिलने की सूचना पर परिवार में चीखपुकार मच गई रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।