लखीमपुर-खीरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट उमेश बंसल के साथ
नौरंगाबाद मजरा रामलोक में एक 15 फुट लंबा अजगर देखकर काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। खेत मालिक की सूचना पर वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया। रेंजर अनिल शाह ने बताया ईसानगर क्षेत्र के नौरंगाबाद निवासी माता प्रसाद के खेत में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। अचानक खेत में 15 फुट का लंबा अजगर देख वह सन्न रह गए। अजगर की सूचना मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो अजगर खेत में छिप गया। जानकारी पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया। वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह ने बताया कि अजगर की लंबाई 15 फुट और वजन 80 किलोग्राम था उसको पकड़ कर परसा वन संरक्षण क्षेत्र ले जाकर छोड़ दिया गया है। बरसात के दिनों में खाने की तलाश में अक्सर अजगर आबादी की तरफ खेतों में आ जाते है। इस दौरान वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह, सतीश मिश्रा, सत्यप्रकाश, कमाल आदि मौजूद रहे।