लखीमपुर-खीरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट उमेश बंसल के साथ
लखीमपुर खीरी जिले के थाना नीमगांव में लापता युवती की रहस्यमय तरीके से हुई हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को थाना नीमगांव में सूचना मिली थी कि बच्ची(18 वर्षीय) जो एक दिन से लापता थी उसका शव उसके घर के पास मिला है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। योगी आदित्यनाथ ने मामले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतिका के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।ज्ञात हो कि बीते 25 अगस्त को बेहजम क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से गायब हुई युवती का शव सूखे तालाब में बरामद होने से सनसनी फैल गई थी। उसका गला चाकू से रेता हुआ था।परिवार वालों के मुताबिक सोमवार की सुबह वह छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। काफी देर तक घर न आने पर परिवार के लोग परेशान होने लगे और उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चलने पर पुलिस चौकी पहुंचे और गुमशुदगी की सूचना दी।पुलिस ने जब लोकेशन ट्रेस की तो गांव के निकट मिली। उसके बाद कई बार लोकेशन बदली, फिर लोकेशन नहीं मिली। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। इस पर परिवार के लोग और पुलिसकर्सी लौट आए।मंगलवार सुबह युवती का शव बेहजम और ओयल मार्ग पर स्थिति सूखे तालाब में देखा गया। शव देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा शव का गला रेता हुआ था। पास में खून से सना चाकू भी पड़ा था।छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की सूचना पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच की थी।