तमंचे सहित गिरफ्तार अभियुक्त भेजा गया जेल

रिपोर्ट
मैनपुरी से पंकज शाक्य

अपराधियों व अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देश में चलाए जा रहे लगातार चैकिंग अभियान में थाना कुरावली पुलिस ने एक अपराधी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चले कि पूरा मामला थाना कुरावली क्षेत्र का है।जहां पर उपनिरीक्षक राजकुमार मय हमराह कांस्टेबल के साथ गस्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि घिरोर रोड नहर पुल के पास अभियुक्त राहुल उर्फ झपाडा पुत्र रामलड़ैते गुप्ता तमंचा लिए घूम रहा है। इसी पर उपनिरीक्षक राजकुमार ने तत्परता दिखाते हुए नहर पुल पर पहुंचे और अभियुक्त राहुल उर्फ झपाडा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस निकला। जिसे आवश्यक लिखापढ़ी के बाद आर्म्स एक्ट 3/25 में जेल भेज दिया।