खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल कैबिनेट मंत्री ने किया व्यवस्थाओं का पोस्टमार्टम

 

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात चिकित्सक समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं। यह पोल पट्टी सरकार के कैबिनेट मंत्री के सामने खुल गई। समय से चिकित्सक के पोस्टमार्टम ड्यूटी पर न आने की शिकायत पर स्वयं कैबिनेट मंत्री पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर जायजा लिया। उनकी फटकार के बाद आनन-फानन में चिकित्सक ड्यूटी पर पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम हुआ। थाना भोगांव क्षेत्र के गांव रुई निवासी 55 वर्षीय किसान हरी सिंह की मौत करंट लगने से हो गई थी। पुलिस ने शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजन समय से पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के चक्कर काटते रहे, लेकिन दोपहर तक डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।जब शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो परिजनों ने मामले की जानकारी आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को दी। दोपहर करीब डेढ़ बजे आबकारी मंत्री पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके पांडेय को फोन करके ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की लापरवाही पर नाराजगी जताई। इसके बाद चिकित्सक पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे।बाद शव का पोस्टमार्टम हो सका।