धान के खेत में पड़े नवजात को मिला आंचल का सहारा

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

जहांगीराबाद क्षेत्र के कैलाशपुरी गांव में एक नवजात शिशु धान के खेत में मिला। खेत गए ग्रामीण को फसल के बीच से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो जानकारी हुई। कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव के एक व्यक्ति ने नवजात को पालने की इच्छा जताई है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के मनोज को खेत के बगल से गुजरते समय धान की फसल के बीच से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मनोज ने खेत में जाकर देखा तो बच्चा पानी में पड़ा था। सूचना मिलते ही गांव लोग जमा हो गए। कई महिलाएं भी बच्चे को देखने पहुंची और नवजात शिशु को आंचल का सहारा दिया। एंबुलेंस बुलाकर शिशु को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गांव के स्वामी दयाल ने कहा कि बालक को अपनाने की इच्छा जताई है। स्वामी दयाल का कहना है कि उनकी बहू के कोई संतान नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।