syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

धान के खेत में पड़े नवजात को मिला आंचल का सहारा

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

जहांगीराबाद क्षेत्र के कैलाशपुरी गांव में एक नवजात शिशु धान के खेत में मिला। खेत गए ग्रामीण को फसल के बीच से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो जानकारी हुई। कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव के एक व्यक्ति ने नवजात को पालने की इच्छा जताई है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के मनोज को खेत के बगल से गुजरते समय धान की फसल के बीच से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मनोज ने खेत में जाकर देखा तो बच्चा पानी में पड़ा था। सूचना मिलते ही गांव लोग जमा हो गए। कई महिलाएं भी बच्चे को देखने पहुंची और नवजात शिशु को आंचल का सहारा दिया। एंबुलेंस बुलाकर शिशु को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गांव के स्वामी दयाल ने कहा कि बालक को अपनाने की इच्छा जताई है। स्वामी दयाल का कहना है कि उनकी बहू के कोई संतान नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।