संदिग्धावस्था में युवक ने पेड़ से लटककर दे दी जान

रिपोर्ट
सरोज सिंह
लखीमपुर-खीरी
संदेश महल समाचार

घर से मजदूरी करने निकले युवक ने गले में गमछे का फंदा कस लिया और पेड़ से लटककर जान दे दी। आत्महत्या की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। आत्महत्या के कारणों के बाबत परिवार वाले कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।
थाना क्षेत्र के गांव रतसिया के पश्चिम शंकर सिंह के गन्ने के खेत में खड़े शीशम के पेड़ से शव लटकते देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त नीमगांव थाने के गांव रामपुर निवासी अनूप कुमार 30 के रूप में हुई।परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई दीनबंधु ने बताया कि वह पांच भाई है। अनूप सबसे बड़ा था, जो नीमगांव के गांव रामपुर थाना नीमगांव में रहता था। बाकी चारों भाई सलीहाबाद में रहते हैं। अनूप कुमार की पत्नी और एक पुत्र है। प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम ने बताया मृतक के परिजन ने किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है। मृतक मजदूरी करने की बात कहकर घर से निकला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपार्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी