रिपोर्ट
जेपी रावत
संदेश महल समाचार
जालौन जिले के कदौरा कस्बे में एक सिरफिरे आशिक की हरकतों से आजिज युवती ने चप्पलों से धुनाई कर दी। घटनास्थल पर तमाशबीनों ने धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।किशोरी का आरोप है कि चार दिन पूर्व इस सिरफिरे आशिक ने घर घुसकर जबरन अंगूठी पहना दी थी। तब समझौता हुआ था, किंतु दोबारा छेड़खानी की तो पिटाई कर दी। गौरतलब है कि चार दिन पूर्व एक सभासद के पुत्र ने रिश्तेदारी में आई किशोरी के साथ छेड़खानी करते हुए जबरन अंगुली में अंगूठी पहना दी थी, जिस पर किशोरी ने मामले की जानकारी रिश्तेदारों व परिजनों को दी थी।परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी।पुलिस ने किशोरी के परिजनों पर दबाब बनाकर समझौता करा दिया था,लेकिन फिर भी सिरफिरे आशिक की हरकतों में विराम नहीं लगा और उसने एक बार फिर किशोरी के साथ छेड़खानी की तो गुस्साई किशोरी ने भी सिरफिरे आशिक को घर के दरवाजे पर ही चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।जिससे वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई और उन्होंने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।