रिपोर्ट
प्रेम कुमार
बाराबंकी संदेश महल समाचार
नदी में नहाने के दौरान तीन युवक पानी के तेज बहाव में बह गए थे, जिनके शव आज अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं।जिनकी आवश्यक लिखापढ़ी के बाद पोस्ट मार्टम हेतु भेजा गया है।
बताते चलें कि बीते दिन घटना घटित होने के बाद से देर शाम तक काफी मशक्कत के साथ ग्रामीणो व गोताखोरों ने काफी देर तक डूबे हुए लोगों की तलाश की लेकिन युवकों का कहीं पता नहीं चल सका था। पुलिस ने नदी में कई स्थानों पर जाल भी लगवाया लेकिन देर शाम तक नदी में डूबे युवकों का सुराग नहीं मिल सका।
बताते चलें कि थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बेलहरा-रामपुर मथुरा मार्ग पर ग्राम बेहड़ा पुल के नजदीक चैरारी नदी में तीन युवकों के डूबने के बाद तीनों शव अलग-अलग स्थानों के पास से पाए गए। जिसमें ग्राम छेदा निवासी इसराइल पुत्र इब्राहिम,आशीष पुत्र सीताराम का शव नीलमथना घाट के पास व सुरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश का शव तुरकौली पुल के पास पाया
गया, सभी शवों की आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
ग्रामीणों के मुताबिक तीनों युवक नदी के पुल के नीचे लगे लोहे के पोल से रस्सी बांधकर नदी में नहा रहे थे। संतुलन बिगड़ने के चलते तीनों युवक नदी के तेज बहाव में डूब गए। युवकों को डूबता देख आसपास के ग्रामीण दौड़े और मदद के लिए शोर मचाया। कुछ ही पल में तीनों युवक पानी में लापता हो गए। उन्हें तलाशने के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाने के साथ पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे गोताखारों ने घटनास्थल के आसपास तलाश की लेकिन युवकों का पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में कई जगह जाल लगवाकर तलाश भी कराई लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई थी। सभी के शव आज अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं। परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है।