रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
थाना क्षेत्र भोगांव निकट पड़ुआ रोड स्थित मुख्य शाखा बैंक ऑफ इंडिया में नेटवर्क गायब रहने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आए दिन बैंक शाखा में नेटवर्क की समस्या बनी ही रहती है। नेटवर्क ना आने से परेशान लोगों का कहना है कि इसी वजह से यहां पर लोगों का तांता लगा रहता है।और अन्य बैंकों में ऐसी समस्या नहीं है। और ना ही जमा निकासी में, इस बैक की हालत बद से बद्तर है। पासबुक प्रिंट भी नहीं हो पाती है। उम्र के आखिरी के वृद्ध एवं विकलांगजनो को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।कारण यह है कि बड़ी ही तकलीफों से गुजर कर बैंक शाखा तक तो पहुंच जाते हैं,जब पता चलता है कि नेटवर्क नहीं है,उनका पैसा नहीं निकल पायेगा तो मन मारकर घर वापस लौट जाते हैं।