विवाहिता फांसी के फंदे से झूली आरोपी पति पुलिस हिरासत में

रिपोर्ट
कार्यालय संवाददाता
उन्नाव संदेश महल समाचार

ऐनी बुजुर्ग गांव में महिला का शव उसके घर से कुछ दूरी पर बाग में लटका मिला। मोहल्ले के लोगों में परिवार में विवाद होने की चर्चा है। जबकि मृतका के भाई ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तफ्तीश और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
आसीवन थानाक्षेत्र के ऐनी बुजुर्ग गांव निवासी रज्जनलाल की 30 वर्षीय पत्नी रीता देवी रविवार को तीन बजे लकड़ियां बीनने बाग गईं थी। कुछ देर बाद उसकी सास रामश्री भी वहां पहुंच गई। मोहल्ले के लोगों के अनुसार घरेलू खुन्नस को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद सास व पीछे से बहू भी घर आ गई। शाम 7 बजे रीतादेवी का शव उसी के बगीचे में पेड़ की डाल से साड़ी के सहारे लटका मिला। शौच गए ग्रामीणों ने शव लटका देख परिजनों के अलावा पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं सूचना पर पहुंचे इसी थाना क्षेत्र के मीरपुर मरोचा गांव निवासी मृतका के भाई ज्ञानेंद्र पुत्र रघुराज ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। भाई के आरोप पर पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। एसओ राजेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन रीता देवी की शादी 11 वर्ष पूर्व रज्जनलाल से हुई थी। एक साल का बेटा हर्ष है। मां की मौत के बाद उसके सिर से ममता का साया उठ गया।