रिपोर्ट
सुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी थाना क्षेत्र औंछा ग्राम पड़रिया के निवासी अमन कुमार उम्र 19 वर्ष अपने खेत पर समर चला रहे थे उसके साथ भाई नंदकिशोर व उसका भाई पुष्पेंद्र खेत में पानी लगा रहे थे उसी समय अमन झोपड़ी के बाहर लेटा हुआ था लाइट चल रही थी उसी समय नंदकिशोर ने देखा की सुरेश पुत्र भोले सिंह सापाली उर्फ गोपाली पुत्र सुरेश चंद साली का लड़का ग्राम मनसूनगर थाना सकीट जिला एटा पिता व कुलदीप पुत्र वीरेंद्र सिंह व जितेंद्र उर्फ तेजू पुत्र राजेंद्र सिंह व श्याम सुंदर पुत्र सूरजभान नाजायज हथियार लेकर समर की तरफ आ रहे हैं अमन के ऊपर अचानक ही आक्रमण फायरिंग कर दी जिससे अमन के टांग में गोली लग गई जिससे अमन बाल-बाल बचा इन्होंने कई बार जान से मारने की धमकी दी इन्होंने पुरानी रंजिश मानते हुए अमन के ऊपर परिहार किया जिससे अमन की नाजुक हालत हो गई मैनपुरी से सैफई रेफर कर दिया गया।