syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने लगाई जनसुनवाई चौपाल

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

एक तरफ जहां इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में तमाम नेता, सांसद, विधायक, प्रधान या बडे-बडे सामाजिक चेहरे दूर भाग रहे हैं तो वही ‘जन समस्या मेला समिति भारत’ संस्था के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी भारत के विभिन्न राज्यों में तमाम दबे, कुचले, शोषित, पीड़ित, वंचित लोगों की समस्याओं को लेकर लगातार जनसुनवाई कर अनगिनत मामलों को संस्था में दर्ज करके सरकार तक पहुंचा कर उन समस्याओं के निस्तारित कराए जाने का विशाल जनहित कार्य कर रहे हैं।

इस श्रंखला में उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के तिर्वा तहसील के सखौली गॉव में आज जन समस्या मेला समिति के जिला उपाध्यक्ष शिवम कुमार उर्फ अमित भैया ने ‘जनसुनवाई चौपाल ‘ लगवाई इस जनसुनवाई चौपाल में सखौली ग्राम की तमाम पीड़ित जनता ने हिस्सा लिया।

जनसुनवाई में ‘जन समस्या मेला समिति भारत’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फिल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए चौपाल में प्रदेश सचिव राजेंद्र यादव ने जनसुनवाई की कार्रवाई को बढ़ाते हुए एक-एक करके पीड़ित जनता की शिकायतों को दर्ज करना शुरू किया इस जनसुनवाई में विभिन्न तरह की शिकायतें दर्ज कराई गयी जिनमें से अधिकांश शिकायतें ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई , शिकायतें दर्ज कराने आई महिलाओं का आरोप था कि ग्राम प्रधान द्वारा जब भी किसी प्रकार की मदद या सरकार द्वारा जारी योजनाओ के तहत कोई भी सहयोग मांगा जाता है तो उसके बदले में ग्राम प्रधान खुलेआम रिश्वत की शर्त रख देता है, कई बार इस ग्राम प्रधान द्वारा महिलाओं के साथ बदसलूकी की हद पार हो गई, जनसुनवाई के चलते जब राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने ग्राम प्रधान को बुलवाकर जानकारी मांगी तो ग्रामप्रधान आग बबूला होकर तमाम पीड़िताओ को गाली देने लगा, जनसुनवाई के दौरान हीरो भैया ने महिलाओं से बदसलूकी करते देख ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाई तो ग्राम प्रधान पीठ दिखाकर भाग खड़ा हुआ। ऐसे में कई महिलाओं ने सरेआम ग्राम प्रधान की करतूतों का खुलासा करते हुए कहा कि ठीक इसी तरह से इस ग्रामप्रधान द्वारा तमाम महिलाओं को पीड़ित किया जाता रहा है, कई महिलाओं से पैसे वसूलने की भी शिकायत दर्ज कराई गई। इस जनसुनवाई में दर्ज शिकायतों को उच्चस्तरीय जांच के लिए मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। इस जनसुनवाई में कन्नौज के जिलाध्यक्ष मिथुन राजपूत, उपाध्यक्ष शिवम कुमार, उपाध्यक्ष सतेंद्र यादव,जिला सचिव शकील अहमद, अजीत कुमार, सहित कई लोग उपस्थित रहे।