रिपोर्ट
कार्यालय संवाददाता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
थाना सिंगाही क्षेत्र में तीन वर्षीय बालिका का शव संदिग्धावस्था में गन्ने के खेत से मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। देर रात बालिका के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मासूम की न सिर्फ गला दबाकर हत्या की गई, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। गौरतलब हो कि पिछले एक पखवाड़े में दरिंदगी की यहि तीसरी घटना है। पहले 14 अगस्त को ईसानगर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या, फिर 24 अगस्त को नीमगांव क्षेत्र में छात्रा की दुष्कर्म के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। अब सिंगाही क्षेत्र में मासूम की दरिंदगी के बाद हत्या की घटना ने यहां कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।बताते चलें कि सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव निवासी ये बालिका बुधवार सुबह 10 बजे घर के बाहर खेल रही थी और वहीं से गायब हो गई थी। गुरुवार को उसका शव गांव के पास ही गन्ने के खेत में मिला था। घटना में पुलिस ने गांव के ही लेखराम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। देर रात तीन डॉक्टरों के पैनल ने बालिका के शव का पोस्टमार्टम किया, जिसमें दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।