इंदिरा पार्क की बाउंड्रीवाल को लेकर नागरिकों का गुस्सा उतरा सड़क पर

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

खैराबाद कस्बे के एतिहासिक इंदिरा पार्क की बाउंड्रीवाल बनवाए जाने की मांग को लेकर नागरिकों का आक्रोश सड़क पर उतर आया। बाशिदों ने विभिन्न मार्गो पर शांति मार्च निकालकर बाउंडीवाल बनवाए जाने की मांग की है। बताते चलें कि इस पार्क की बाउंड्रीवाल बनवाई जा रही थी। लेकिन यहां के अजमत अली ने विरोध करते हुए अपनी जमीन बताकर बाउंड्रीवाल का निर्माण रुकवा दिया है।जबकि दो दिन पहले एसडीएम सदर ने तत्काल शुरु करने के निर्देश दिए थे।
निवासियों का कहना है नगरपालिका प्रशासन इसमे मिला हुआ है। इसी वजह से एक दबंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके विरोध में बाशिदों ने जुलूस निकालकर बाउंड्रीवाल बनवाए जाने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी हृदयानंद उपाध्याय ने बताया कि इंदिरा पार्क की बाउंड्री को प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति उसी स्थान पर अपनी भूमि का दावा करता है तो उसे अपना दावा सिद्ध करना पड़ेगा। एसडीएम सदर अमित भट्ट का कहना है पार्क की बाउंड्री तत्काल बनवाई जाएगी। इस संबंध में ईओ को निर्देशित किया जा चुका है।