सिपाही ने दरोगा को मारी गोली अस्पताल रेफर

रिपोर्ट
जेपी रावत
बदायूं संदेश महल समाचार

उझानी कोतवाली में शुक्रवार को सुबह किसी बात को लेकर दारोगा रामऔतार और सिपाही ललित के बीच विवाद हो गया। बात यहां तक बढ़ गई कि सिपाही ने दारोगा को गोली मार दी। गोली लगने से सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया और यहां से बरेली रेफर कर दिया गया। घटना किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

आरोपी सिपाही ललित

असल वजह अभी सामने नहीं आया पायी है। चर्चा है कि सिपाही छुट्टी मांग रहा था,इसी बात को लेकर सिपाही और दरोगा के बीच विवाद बढ़ गया था। इस संबंध में कोतवाल ओमकार सिंह का कहना है कि सिपाही तनाव में था, उसने एसआइ रामऔतार को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारी है।