रिपोर्ट
जेपी रावत
हापुड़ संदेश महल समाचार
सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क का उपयोग करते हुए डाबर की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा विकास खण्ड हापुड़ के ग्राम डहाना में शौचालय सफाई किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि संदेश संस्था के प्रबन्धक सी0एस0आर0 सुशील कुमार,परियोजना पर्यवेक्षक शरत चन्द्र ओझा एवम् सुमित कुमार उपस्थित थे। डाबर इंडिया लिमिटेड के 700 से 07 कदम परियोजना के अंतर्गत संस्था के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत डहाना में 212 शौचालय बनवाने में आर्थिक मदद देकर गांव को खुले में शौच मुक्त गांव घोषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 993 परिवारों को स्वच्छता किट प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष सत्यपाल सिंह राणा,भूतपूर्व ग्राम प्रधान जगपाल सिंह,उपस्थित रहे।प्रबन्धक सुशील कुमार ने उपस्थित महिला व पुरुषों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने वाली स्वच्छ भारत मिशन योजना को साकार करते हुए संदेश संस्था द्वारा 700 से 7 कदम परियोजना के तहत हापुड़ ब्लॉक में 01 गांव को खुले में शौच मुक्त किया जा चुका है। गांव डहाना के हर 993 परिवारों को स्वच्छता सफाई किट का निःशुल्क वितरण किया गया । संदेश संस्था एवं डाबर के सहयोग से गाँव डहाना में 212 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करवाये गये। ग्राम प्रधान पति जगपाल सिंह शिशौदिया द्वारा सन्देश संस्था के प्रबन्धक सी0एस0आर0 सुशील कुमार, परियोजना पर्यवेक्षक शरत चन्द्र ओझा, पत्रकार रामवीर सिंह, पत्रकार मनोज तोमर, पत्रकार अंकित गौतम, ग्राम प्रधान नरैना ओमकिरन सिंह का स्वागत किया तथा सम्मान प्रतीक व बुके देकर सम्मानित किया। तथा संस्था के प्रबन्धक द्वारा भूतपूर्व ग्राम प्रधान डहाना जगपाल सिंह शिशौदिया की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।